Friendships Status in Hindi - Friendship Quotes in Hindi
|
best friend quotes in hindi
|
"अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते पर काम जरुर आते है"
"अच्छे दोस्त कितनी भी बार रूठ जाएँ...
मना लेना चाहिए क्योकि..
वो कमीने हमारे सारे राज जानते है...."
|
hindi quotes on friendship
|
"दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी,
पर दोस्ती सच्ची होनी चाहिए"
|
friendship status hindi
|
"दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है"
|
Whatsapp Friendship status
|
"doston kee dostee mein kabhee koee rool nahin hota hai,
aur ye sikhaane ke lie, koee skool nahin hota hai"
"स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है"
"school ke dost kitane bhee kameene ho,
skool khatm hone ke baad unakee yaad bahut aatee hai"
"चाहे दुश्मन मिले चार या चार हजार,
सब पर भारी पड़ेंगे मेरे जिगरी यार !!"
"कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
Friendship Status in Hindi Attitude
"kaun kahata hai ki dostee baraabaree mein hotee hai
sach to ye hai dostee mein sab baraabar hote hai..!!"
"दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं."
"dostee ke lie dil tod sakate hai,
lekin dil ke lie dostee nahin."
"आदते अलग है मेरी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ !!"
"aadate alag hai meree duniya vaalo se,
kam dost rakhata hoon par laajavaab rakhata hoon !!"
"महसूस खुद को तेरे बिना मैने कभी किया नहीं,
तू क्या जाने लम्हा कोई मैंने कभी जिया नहीं"
इसे भी पढ़िए
yaari quotes in hindi
"mahasoos khud ko tere bina maine kabhee kiya nahin,
too kya jaane lamha koee mainne kabhee jiya nahin"
"हर क़दम पे नाकामी हर क़दम पे महरूमीग़ालिबन,
कोई दुश्मन दोस्तों में शामिल है"
"लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा,
एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये !!"
"दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं,
पर सच कहूँ तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं !!"
"आज मैं अकेला हूँ,तो क्या हुआ दोस्तो ,
एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा."
Hindi Friendship Quotes
"यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना"
"दोस्तो के इस कदर सदमे उठाए जान पर,
दिल से दुश्मन की शिकायत का गिला जाता रहा."
"dosto ke is kadar sadame uthae jaan par,
dil se dushman kee shikaayat ka gila jaata raha."
"तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभीतुम्हें किसने
कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी!!"
"tum mujhase dostee ka mol na poochhana kabheetumhen kisane
kaha kee ped chhaanv bechate hain kabhee!!"
"तुम अपने दोस्तों के ज़रा नाम तो बता दोमैं
अपने दुश्मनों की तादाद तो समझ लूँ"
"tum apane doston ke zara naam to bata do
main apane dushmanon kee taadaad to samajh loon"
"उसने एक बार ही कहा की दोस्त हूँ,
फिर मैंने भी कभी नहीं कहा की व्यस्त हूँ !!"
"दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं,तब दोस्ती होती है ।।"
royal dosti status in hindi
"तू मेरा दोस्त है दुश्मन है मुझे कुछ तो बता,
तेरा किरदार तराज़ू नहीं होता मुझ से."
"too mera dost hai dushman hai mujhe kuchh to bata,
tera kiradaar taraazoo nahin hota mujh se."
"सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल हैमैं खुद हैरान हूँ,
कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया."
"sachcha dost milana bahut hee mushkil haimain khud hairaan hoon
ki tum logon ne mujhe dhoodh kaise liya."
"वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे होमैने कहा,
प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं"
"अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है..!"
"दुआ करते हैं हम सर झुकाए,
ए दोस्त तू अपनी मंज़िल हमसे जल्दी पाए"
"एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है जो सिर्फ आपकी मुस्कान को
जानते हैं."
"दोस्ती अगर दिल से हुई तो जान भी दे सकती है,
दुश्मनी अगर गलती से भी हुई तो जान ले भी सकते है !!"
"हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है."
Two line friendships status
"सच्चे मित्र उन्ही को मिलते है जो दूसरों के दुःख में दुखी होते और हाथ
बॅंटाते है!"
"जो लड़ाई में साथ पिटे, उस दोस्त पर कभी शक नहीं करना चाहिए."
"मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो.. मुझे भूल नहीं पाओगे!"
"अक्सर जिम्मेदारिया मजबूर कर देती ह अपना शहर छोड़ने कोवार्ना कोण बच्पन क साथी
और अपनों क बिना जीना नहीं चाहता"
"लोग प्यार में पागल होते है लेकिनहम तोह दोस्ती में पागल है.."
"वक़्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्तमजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले."
"वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।"
"दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।"
"दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि,
वो ही है जो हमारे सारे राज़ जानता है."
दबंग दोस्ती स्टेटस
"वो आदमी भोत खुशकिस्मत होया करै,
जिस न सच्चे यार मिल जाया करै।"
"लोग पूछते है मेरी खुशियों का राज क्या है..
इजाज़त हो तो आप सभी का नाम बता दूँ ?"
"एक दोस्त वो होता है
जो खुद में यकीन करना आसान बना देता है."
इसे भी पढ़िए
"तू दोस्त नहीं ज़िन्दगी है
मेरीऔर लानत है ऐसी ज़िन्दगी पर."
Whatsapp Friendship Status
"वक़्त की दोस्ती तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाते है पर दोस्त नहीं"
"आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो क्योंकि
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती!!"
"बर साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नहीं,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए"
"bar saath chalate raho ai dost,
kuchh pal kee nahin,
yah dostee hamen umr bhar chaahie"
"अच्छी किताबें!! और सच्चे दोस्त!
तुरंत समझ में नहीं आते! "
"achchhee kitaaben! aur sachche dost!
turant samajh mein nahin aate! "
“ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।”
“zindagee mein bahut saare dost banaana koee khaas baat nahee hai,
lekin ek hee dost ke saath zindagee bhar dostee nibhaana yah khaas baat
hai.”
0 Comments
Kripaya apna feedback de