Happy Holi Wishes in Hindi
"रंगों के इस त्यौहार में,सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से,भर जाये आपका संसार।हैप्पी होली ..!!"
"बसंत रितु की है बहार,चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,रंग बरसे हैं नीले हरे लाल,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।"
"होली आती याद दिलाती,रंगो से तन मन सहलाती,भीगे भीगे गीत सुनाती,पिचकारी से रंग बरसाती।"Happy Holi 2022
"होली के खूबसूरत रंगो की तरह,आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से,बहुत बहुत रंगो भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ।"
"रंगों के त्यौहार में,सभी रंगो की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,होली मुबारक़ हो मेरे यार।"
"रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,गले मिल कर एक दूजे से यार,हाथ में लेकर भांग का गिलास,मुबारक हो होली का त्यौहार,होली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
ये भी पढ़िए
"खुशियों से ना हो कोई दूरी,रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,रंगो से भरे इस मौसम में,रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।होली की शुभकामनाये।"
Happy Holi images Download
"बारिश हो रंग का,ख़ुशी और उमंग का,होली मनाये कुछ इस तरह,साथ छूटे न अपनों के संग का। "
"होली का त्यौहार है आया,खुजियो की मिठास साथ है लाया,रंग जाओ आज खुशियों के रंग में,फिर देखो तुमने सब कुछ पाया।"
"प्यार के रंग से भरो पिचकारी,स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली,मुबारक हो आपको होली।"
"सुना है होली आ रही है,गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,क्योंकी हम गालों पे रंग लगाकर,दिल का रंग चुरा लेते हैं।मुबारक हो आपको होली"
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
"प्यार के रंग उड़ाए पिचकारी,रंग से रंग जाये दुनिया सारी,होली के रंग आप के जीवन को रंग दें,यह शुभकामनाएं हैं हमारी।"
"पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोलीचाँद से उसकी, चांदनी बोलीखुशियों से भरे, आपकी झोलीमुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली।"
"होली खुशिया लेकर आयी है,रंगो की खुशिया हवाओ में छायी है,तुम हो मेरे साथ इस ख़ुशी में,आज जैसे जिन्दंगी भी रंगो में नहायी है।"
"खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए,दिन का उजाला शान बन के आए,कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।"
Happy Holi Status in Hindi
"प्यार के रंगों का है ये त्यौहार,अपनों को रंग ने का है ये त्यौहार,रंग दो दुनिया को प्यार के रंगों से,आप सभी को मुबारक हो होली का त्योहार।"
"गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।"
"खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए,बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए,मेरी दुनिया तो रंगीन है,सिर्फ उस से काश वो आएऔर चुपके से गुलाल लगा जाए।"
"मक्के की रोटी निम्बू का अचार सूरज की किरणें,खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।"
ये भी पढ़िए
0 Comments
Kripaya apna feedback de